बक्सर-टाटा सुपरफास्ट ट्रेन में आग लगने से मची अफरा-तफरी, बोगियों से कूदे यात्री

झारखंड में बक्सर-टाटा सुपरफास्ट ट्रेन की एक बोगी में आग लगने से यात्रियों में हड़कंप मच गया. हालांकि, किसी के हताहत होने की खबर नहीं है और रेलवे टीम ने समय रहते आग पर काबू पा लिया.

Advertisement
ट्रेन में आग लगने से हड़कंप मच गया.  (Photo: AI-generated) ट्रेन में आग लगने से हड़कंप मच गया. (Photo: AI-generated)

देवाशीष भारती

  • जामताड़ा,
  • 22 सितंबर 2025,
  • अपडेटेड 2:18 PM IST

झारखंड में बक्सर-टाटा सुपरफास्ट ट्रेन की एक बोगी में अचानक आग लग गई. घटना से यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई. ये घटना विद्यासागर और जामताड़ा स्टेशन के बीच कालाझरिया गांव के पास हुई.

रेलवे अधिकारियों के अनुसार, इंजन के बाद तीसरी बोगी से धुआं और आग की लपटें उठने लगीं. लोको पायलट ने तत्परता दिखाते हुए ट्रेन रोक दी. घटना से घबराए यात्री बोगियों से बाहर कूदने लगे. हालांकि, किसी यात्री को गंभीर चोट नहीं आई और कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ.

Advertisement

45 मिनट तक खड़ी रही ट्रेन

रेलवे स्टाफ ने फायर एक्सटिंग्विशर की मदद से आग पर नियंत्रण पाया. शुरुआती जांच में यह पता चला कि आग बोगी के नीचे के अंडर गियर से उठी चिंगारी के कारण लगी. ट्रेन करीब 45 मिनट तक रुकी रही. उसके बाद स्थिति सामान्य होने पर इसे पुनः रवाना कर दिया गया.

रेलवे अधिकारियों ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement