झारखंड: कोरोना काल में काम करने वाले हेल्थ वर्कर्स को मिलेगा एक महीने का अतिरिक्त मानदेय

झारखंड में कोरोना महामारी के दौरान काम करने वाले हेल्थ वर्कर्स को एक महीने का अतिरिक्त मानदेय दिया जाएगा. इसकी घोषणा शुक्रवार को स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने विधानसभा में की.

Advertisement
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (फाइल फोटो) मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (फाइल फोटो)

सत्यजीत कुमार

  • रांची,
  • 19 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 3:08 PM IST
  • स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने किया ऐलान
  • बोले- केंद्र की मदद ऊंट के मुंह में जीरा

झारखंड में कोरोना महामारी के दौरान काम करने वाले हेल्थ वर्कर्स को एक महीने का अतिरिक्त मानदेय दिया जाएगा. इसकी घोषणा शुक्रवार को स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने विधानसभा में की. बीजेपी के विधायक अमर बाउरी के एक सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने ये बातें कही. उन्होंने कहा कि सभी को चिन्हित करने की प्रक्रिया चल रही है.

वहीं बीजेपी के ही विधायक राज सिन्हा के एक सवाल के जवाब में हेल्थ मिनिस्टर ने कहा कि कोविड के दौरान PPE किट और अन्य जरूरी स्वास्थ्य उपकरणों की खरीदारी के लिए केंद्र सरकार से मदद मिली है. लेकिन वो मदद ऊंट के मुंह में जीरा जैसा है. उन्होंने कहा कि हम सब मिलकर झारखंड से कोरोना को हराएंगे.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement