झारखंड: न रहने को छत न खाने का ठिकाना, तंगहाल महिला ने 5 हजार में बेचा नवजात

गुड़िया का पति बजरंग नायक कबाड़ी है. बजरंग गुमला शहर के फुटपाथ में ही सोता है और गुड़िया का खर्च नहीं उठाता. वह कभी-कभी अपनी पत्नी से मिलने आता है. गुड़िया 3 महीने से टीबी से पीड़ित है.

Advertisement
अपने पति बजरंग और बच्चे के साथ गुड़िया. अपने पति बजरंग और बच्चे के साथ गुड़िया.

सत्यजीत कुमार

  • गुमला,
  • 02 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 11:48 PM IST
  • ईट भट्टे में काम करते हैं महिला के नाबालिग बच्चे
  • पत्नी का खर्च नहीं उठाता कबाड़ा का काम करने वाला पति

झारखंड के गुमला में गरीबी और तंगहाली से परेशान महिला के बच्चे बेचने का मामला सामने आया है. महिला अपने दूसरे बच्चे को भी बेचने वाली थी, लेकिन लोगों ने उसे ऐसा करने नहीं दिया. मामला गुमला के आंबेडकर नगर का है. यहां गुड़िया देवी ने कुछ महीने पहले नवजात जन्म दिया था. उसने जन्म के बाद ही हरिजन मोहल्ले में इस बच्चे को एक परिवार को  5000 रु. में बेच दिया. 

Advertisement

बता दें कि गुड़िया का बेटा आकाश कुमार (9 साल) और बेटी खुशी कुमारी (13 साल) की है. दोनों ही बिहार के बिहटा में स्थित ईट भट्ठे में काम करेत हैं. उसकी एक बेटी दीपावली कुमारी 3 साल की है. गुड़िया उसे भी बेच रही थी. लेकिन मोहल्ले के लोगों ने उसे बेचने नहीं दिया. गुड़िया अपनी 3 साल की बेटी के साथ रहती है. उसके पास न ही रहने के लिए घर है और न ही खाने के लिए भोजन की व्यवस्था. मोहल्ले के लोग गुड़िया और उसकी 3 वर्षीय बेटी के खाने-पीने की व्यवस्था करते हैं.

पति करता है कबाड़ी का काम

गुड़िया के पति का नाम बजरंग नायक है. वह कबाड़ी है. बजरंग गुमला शहर के फुटपाथ में जहां जगह मिलती है. वहीं सो जाता है. वह कभी-कभी अपनी पत्नी से मिलने आता है. गुड़िया ने बताया कि वह 3 महीने से टीबी की बीमारी से पीड़ित है. मोहल्ले वालों का कहना है कि गुड़िया को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. लेकिन कुछ दिन इलाज चलने के बाद वह अस्पताल से भाग गई. आंबेडकर नगर में स्थित कबाड़ी की दुकान के बाहर एक छोटे से शेड पर वह अपनी 3 साल की बेटी के साथ रहती है. 

Advertisement

प्रशासन ने एक बोरा चावल दिया

जब गुड़िया के नवजात शिशु बेचने का मामला अनुमंडल पदाधिकारी रवि आनंद और जिला आपूर्ति पदाधिकारी गुलाम समदानी के पास पहुंचा तो उन्होंने गुड़िया को 1 बोरा चावल और साड़ी दी. अधिकारियों ने बेचे गए बच्चे की वापसी के भी निर्देश दिए.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement