झारखंड सरकार ने 'मैया सम्मान योजना' के लिए बढ़ाया फंड, अब महिलाओं को मिलेंगे ₹2500

झारखंड के वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने विधानसभा के स्पेशल सेशन के वक्त 'मैया सम्मान योजना' के लिए 11,697.45 करोड़ रुपये के सप्लीमेंट्री बजट का ऐलान किया. इस स्कीम की राशि प्रति महिला 1,000 रुपये से बढ़ाकर 2,500 रुपये कर दी गई है.

Advertisement
महिलाओं के हक में झारखंड सरकार का बड़ा फैसला (तस्वीर: PTI) महिलाओं के हक में झारखंड सरकार का बड़ा फैसला (तस्वीर: PTI)

सत्यजीत कुमार

  • रांची,
  • 12 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 7:16 AM IST

हेमंत सोरेन (Hemant Soren) की अगुआई वाली झारखंड सरकार 'मैया सम्मान योजना' के लाभार्थियों को 2,500 रुपये की बढ़ी हुई राशि देने की पूरी तैयारी कर ली है. यह सूबे की सरकार द्वारा लॉन्च की गई एक अहम योजना है, जिसे झारखंड में INDIA ब्लॉक की जीत में योगदान देने का क्रेडिट दिया जाता है. 

झारखंड विधानसभा के स्पेशल सेशन के वक्त बड़ कदम उठाते हुए, वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने 2024-25 वित्त वर्ष के लिए 11,697.45 करोड़ रुपये का सप्लीमेंट्री बजट पेश किया. इसमें 'मैया सम्मान योजना' को फंड देने के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग को 6,390.55 करोड़ रुपये आवंटित किया गया है.

Advertisement

महिलाओं पर सरकार का फोकस

18 से 50 साल के उम्र की महिलाओं को सशक्त बनाने के मकसद से शुरू की गई इस योजना के तहत अब लाभार्थियों को 2,500 रुपये का हर महीने दिया जाएगा. यह पहल महिलाओं के कल्याण और विकास पर सरकार के फोकस को दर्शाती है.

यह भी पढ़ें: हेमंत सोरेन ने मंत्रियों को बांटे विभाग, गृह अपने पास रखा, पढ़ें- कांग्रेस और RJD को क्या-क्या मिला

किन-किन विभागों को दिए गए फंड?

बजट में कुछ अन्य विभागों के लिए फंड निर्धारित किए गए हैं. अन्य प्रमुख आवंटनों में एनर्जी डिपार्टमेंट के लिए 2,577.92 करोड़ रुपये, गृह विभाग के लिए 445.96 करोड़ रुपये, सेकेंडरी एजुकेशन के लिए 301.89 करोड़ रुपये और प्राइमरी एजुकेशन के लिए 272.80 करोड़ रुपये शामिल हैं.

विधानसभा सत्र के दौरान गवर्नर का अभिभाषण भी हुआ, जिसके बाद सदन की कार्यवाही 12 दिसंबर तक के लिए स्थगित कर दी गई. अगली कार्यवाही में राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव, डिबेट, सरकार के द्वारा जवाब और विश्वास मत शामिल होगा.
 

 
---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement