झारखेंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का गोड्डा में आयोजित एक कार्यक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वह क्षेत्र की बच्चियों से अपनी सरकार की योजना का लाभ मिलने को लेकर सवाल पूछते हैं. इस पर बच्चियों द्वारा लाभ न मिलने की जानकारी सीएम को दी जाती है. अब इस वीडियो को लेकर बीजेपी ने भी सीएम सोरेन पर निशाना साधा है.
बीजेपी ने हेमंत सोरेन का ये वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया है. इसके साथ लिखा है, "झूठी सरकार के खोखले वादों की खुली पोल. झारखंड की बेटियों ने हेमंत सोरेन के सामने ही उनके झूठे वादे की खोली पोल."
दरअसल, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन गोड्डा के पथरगामा में आयोजित आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे थे. यहां उन्होंने मंच से बच्चों और कार्यक्रम में आए लाभुकों से संवाद किया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने बच्चियों से पूछा कि योजना के तहत साइकिल का पैसा आपको मिला कि नहीं? इस पर बच्चियों ने नहीं कहकर जवाब दिया. इस पर सीएम ने मंच पर पीछे खड़े अधिकारी से साइकिल का पैसा नहीं मिलने का कारण पूछा तो उन्हें बताया गया कि पैसा बच्चियों के खाते में भेजा जा रहा है.
इसके बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने एक फिर बच्चियों से पूछा कि उन्हें सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना का लाभ मिल रहा है कि नहीं? इस पर बच्चियों ने फिर नहीं कहकर जवाब दिया. फिर सीएम ने अधिकारी से पूछा और बच्चियों से कहा कि जिन जिनको इस योजना का लाभ मिल गया है ठीक. आगे इस योजना के तहत लाभ देने का नियम नहीं बनाया गया है.
बता दें, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना झारखंड सरकार की एक महत्वपूर्ण योजना है. इसके अंतर्गत राज्य की योग्य किशोरियों के सशक्तिकरण, शिक्षा, स्वास्थ्य, बाल विवाह उन्मूलन, स्वतंत्र निर्णय लेने के लिए सक्षम बनाने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है.
aajtak.in