खाना न बनाने से भड़का पति, पत्नी को पीट- पीटकर सो गया, सुबह तक हो गई महिला की मौत

झारखंड के चक्रधरपुर में एक शख्स ने अपनी पत्नी की पीट- पीटकर जान ले ली. हैरानी की बात है कि ये सब उसने इसलिए किया क्योंकि उसके नशे में घर आने से नाराज पत्नी ने उसे खाना बनाकर देने से इंकार कर दिया था. शख्स ने उसे डंडे से इतना पीटा कि बेहोश हो गई और सुबह तक उसकी मौत हो गई.

Advertisement
पत्नी को पीट- पीटकर सो गया शख्स, सुबह तक हो गई मौत पत्नी को पीट- पीटकर सो गया शख्स, सुबह तक हो गई मौत

aajtak.in

  • चक्रधरपुर,
  • 02 जून 2025,
  • अपडेटेड 2:10 PM IST

झारखंड के चक्रधरपुर में दिल दहला देने वाली एक घटना ने पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया है. यहां की लोको कॉलोनी में रहने वाले शंकर सोय ने महज इस बात पर कि उसकी पत्नी सुकुरमुनी सोय को उसे डंडे से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया कि वह उसके लिए खाना नहीं बना रही थी.

घटना बीती रात की है जब शंकर शराब के नशे में धुत होकर घर लौटा. उसने अपनी पत्नी से खाना बनाने की जिद की. नशे में अपने पति की बुरी हालत देख गुस्साई पत्नी ने खाना बनाने से मना कर दिया. इसी बात को लेकर दोनों के बीच तीखी बहस शुरू हुई, जो देखते ही देखते हिंसक झगड़े में बदल गई.

Advertisement

गुस्से में बेकाबू हुए शंकर ने घर में ही डंडा उठाकर पत्नी पर ताबड़तोड़ वार कर दिए. डंडे की मार की तीव्रता इतनी थी कि पत्नी मौके पर ही बुरी तरह घायल होकर गिर पड़ी. शंकर सो गया औररातभर किसी ने उसकी पत्नी के इलाज की सुध नहीं ली,तो सुबह तक उसकी मौत हो चुकी थी. सुबह जब पड़ोसियों को घटना की जानकारी मिली तो इलाके में हड़कंप मच गया. आरोपी शंकर ने खुद स्वीकार किया कि उसने पत्नी को डंडे से पीट-पीटकर मार डाला. उसका कहना है कि यह सब गुस्से और शराब के नशे में हुआ.

इस हृदय विदारक घटना के बाद शंकर को पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, मृतका के दो छोटे-छोटे बच्चे अब बेसहारा हो गए हैं. उनका भविष्य अधर में लटक गया है, क्योंकि अब न मां रही और न ही पिता उनके साथ रह सकेगा.

Advertisement

स्थानीय लोगों ने बताया कि पति शंकर और पत्नी सुकुरमुनी कुली मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करते थे. लेकिन शराब की लत ने सब कुछ तबाह कर दिया. सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस के द्वारा बच्चों से जानकारी ली जा रही है और मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Input: जय कुमार

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement