झारखंड कैबिनेट ने पंचायत चुनाव को दी हरी झंडी, एक साल पहले ही होना था चुनाव

पंचायत चुनाव जिन्हें एक साल पहले ही हो जाना था, उसे लेकर गुरुवार को झारखंड कैबिनेट की बैठक में इस चुनाव प्रस्ताव को सहमति दे दी गई. अप्रैल की शुरुआत में ही चुनाव होने की खबर है.

Advertisement
अप्रेल के महीने में हो सकते हैं पंचायत चुनाव अप्रेल के महीने में हो सकते हैं पंचायत चुनाव

aajtak.in

  • रांची,
  • 25 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 6:07 PM IST
  • गुरुवार को कैबिनेट की बैठक में इस प्रस्ताव को सहमति दे दी गई
  • प्रस्ताव को गवर्नर और राज्य निर्वाचन आयोग को भेजा जाएगा

झारखंड में पंचायत चुनाव कब होगा इसको लेकर बरकरार सस्पेंस अब खत्म हो चुका है. कैबिनेट ने पंचायत चुनाव पर अपनी सहमति दे दी है. हालांकि, यह चुनाव साल भर पहले ही होना था, लेकिन कोरोना समेत अन्य कारणों से यह लगतार टल रहा था.

अब सोरेन कैबिनेट ने राज्य में पंचायत चुनाव कराने को लेकर हरी झंडी दे दी है. गुरुवार को कैबिनेट की बैठक में इस प्रस्ताव को सहमति दे दी गई. झारखंड कैबिनेट ने गुरुवार को 35 प्रस्ताव स्वीकृत किए थे. कैबिनेट सचिव वंदना दादेल ने बताया कि प्रस्ताव को गवर्नर और राज्य निर्वाचन आयोग भेजा जायेगा. इसकी तिथि की घोषणा बाद में की जाएगी.

Advertisement

उल्लेखनीय है कि राज्य में गांव की सरकार पिछले एक साल से एक्सटेंशन पर चल रही है. कार्यकारी समिति के जरिए, जिला से लेकर गांवों तक काम कराए जा रहे हैं, लेकिन अब जल्द ही झारखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव होगा.

अब राज्य निर्वाचन आयोग जल्द ही तारीखों का ऐलान करेगा. बताया जा रहा है कि अप्रैल की शुरुआत से चुनाव शुरू हो जाएंगे. ऐसे में पंचायत चुनाव को लेकर सरगर्मियां बढ़ेंगी. ये चुनाव दलगत आधार पर नही होंगे.

पिछली बार झारखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2015 में हुए थे, जो चार चरणों में करवाए गए थे. इस चुनाव में कुल 24 जिलों के 263 प्रखंडों में चुनाव हुए थे. जिसमें ग्राम पंचायत की संख्या 4402 थी. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement