जमशेदपुर में महिला चौकीदार की गला रेतकर हत्या, सड़क पर मिला खून से लथपथ शव

जमशेदपुर के पोटका में महिला चौकीदार ज्योतिका हेमरम की गला रेतकर बेरहमी से हत्या कर दी गई. परिजनों का आरोप है कि प्रेमी ने ही साजिश रचकर उन्हें बुलाया और वारदात को अंजाम दिया. पुलिस ने मुख्य सड़क से खून से लथपथ शव बरामद कर फरार आरोपी की तलाश के लिए विशेष टीमें गठित की हैं.

Advertisement
 महिला चौकीदार का शव बीच सड़क खून से लथपथ मिला (Photo-ITG) महिला चौकीदार का शव बीच सड़क खून से लथपथ मिला (Photo-ITG)

अनूप सिन्हा

  • जमशेदपुर,
  • 19 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 9:40 AM IST

झारखंड के जमशेदपुर से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है. पोटका थाना में तैनात महिला चौकीदार की कथित तौर पर उसके प्रेमी ने बेरहमी से हत्या कर दी और शव को बीच सड़क पर छोड़कर फरार हो गया. मृतका के परिजनों ने आरोपी प्रेमी पर गला रेतने और चाकू से कई वार करने का गंभीर आरोप लगाया है.

घटना 16 दिसंबर 2025 को पोटका थाना क्षेत्र के बड़ा सिदगी मुख्य सड़क की बताई जा रही है. दोपहर करीब 12 से 1 बजे के बीच सड़क किनारे खून से लथपथ महिला का शव मिलने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. शव के पास ही मृतका की स्कूटी भी खड़ी मिली है.

Advertisement

मृत महिला चौकीदार की पहचान ज्योतिका हेमरम के रूप में हुई है, जो पोटका थाने में चौकीदार के पद पर कार्यरत थीं. घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोग बड़ी संख्या में मौके पर पहुंच गए और इलाके में सनसनी फैल गई.

यह भी पढ़ें: सब इंस्पेक्टर प्रेमिका को गैर मर्द के साथ पकड़ा, सरप्राइज देने पहुंचा था प्रेमी, बेवफाई से आहत वकील ने की खुदकुशी, 30 दिसंबर को होनी थी शादी

सूचना के बाद पोटका थाना पुलिस, डीएसपी, बीडीओ और सीओ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की गहन जांच शुरू की. प्रारंभिक जांच में हत्या की आशंका चाकू मारकर किए जाने की जताई जा रही है.

परिजनों का आरोप

मृतका के परिजनों का कहना है कि ज्योतिका को उसके प्रेमी ने पहले फोन कर बुलाया और फिर सुनसान जगह पर गला रेतकर हत्या कर दी. इसके बाद आरोपी ने चाकू से भी उस पर वार किया और मौके से फरार हो गया. परिजनों ने आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी और कड़ी सजा की मांग की है.

Advertisement

फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और आरोपी प्रेमी की तलाश में लगातार छापेमारी की जा रही है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया जाएगा.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement