जमशेदपुर: अवैध संबंध के शक में पत्नी की हत्या, फिर ट्रेन के आगे कूदकर पति ने की खुदकुशी

जमशेदपुर के परसुडीह में साहब मुखर्जी ने पत्नी शिल्पी मुखर्जी की हत्या कर खुद ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली. घटना प्रेम प्रसंग के संदेह के कारण हुई. पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. मृतक के परिवार और थाना प्रभारी ने घटना की पुष्टि की है.

Advertisement
पत्नी की हत्या के बाद पति ने की खुदकुशी (File Photo: ITG) पत्नी की हत्या के बाद पति ने की खुदकुशी (File Photo: ITG)

अनूप सिन्हा

  • जमशेदपुर,
  • 14 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 10:21 PM IST

जमशेदपुर के परसुडीह में एक भयावह घटना सामने आई है. यहां 34 वर्षीय शिल्पी मुखर्जी की उनके पति साहब मुखर्जी ने घर में निर्मम हत्या कर दी और इसके बाद खुद सुंदर नगर थाना क्षेत्र के रेलवे ट्रैक के पास ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली. मृतका शिल्पी मुखर्जी पोटका सीएससी में नर्स के पद पर कार्यरत थी.

जानकारी के अनुसार, साहब मुखर्जी ने अपने मोबाइल स्टेटस के माध्यम से लोगों को बताया कि उनकी पत्नी का किसी अन्य व्यक्ति के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. इसी संदेह में उन्होंने अपनी पत्नी की हत्या की. परसुडीह पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. वहीं सुंदर नगर पुलिस ने रेलवे ट्रैक से साहब मुखर्जी का शव बरामद कर गहन तफ्तीश में जुट गई है.

Advertisement

पत्नी की हत्या कर शख्स ने की खुदकुशी

मृतिका शिल्पी मुखर्जी के भाई अमित कुमार ने बताया कि उनकी बहन की शादी चार साल पहले हुई थी. घटना की सूचना मिलने पर वे परसुडीह पहुंचे तो देखा कि उनकी बहन की हत्या कर दी गई है.

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार 

इस घटना पर थाना प्रभारी परसुडीह अविनाश कुमार ने बताया कि साहब मुखर्जी ने पत्नी का गला दबाकर और चाकू से हमला कर हत्या की. साथ ही उन्होंने सुसाइड नोट और व्हाट्सएप स्टेटस के माध्यम से अपनी कार्रवाई स्वीकार की. पुलिस हर पहलू की गहन जांच कर रही है और घटना के पीछे के कारणों की तहकीकात कर रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement