Heat Wave Update: झारखंड में भीषण गर्मी का सितम, हीट वेव की चपेट में कई जिले, लू से गई दो लोगों की जान

Jharkhand weather Forecast: मौसम विभाग के अनुसार, आगामी 12 अप्रैल तक पलामू प्रमंडल के पलामू, गढ़वा और लातेहार में ऐसी ही स्थिति बनी रहने की संभावना है. साथ ही तापमान 44 डिग्री तक पहुंच सकता है. वहीं, न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है.  

Advertisement
Jharkhand Weather Forecast, heat wave Alert Jharkhand Weather Forecast, heat wave Alert

सत्यजीत कुमार

  • रांची,
  • 10 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 10:45 AM IST
  • झारखंड के कई जिलों में हीट वेव की स्थिति
  • 44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया तापमान
  • अभी गर्मी से राहत नहीं मिलने की संभावना

Heat Wave in Jharkhand: झारखंड में तापमान लगातार बढ़ रहा है. राज्य के पलामू प्रमंडल के लोग भीषण गर्मी से बेहाल हैं. दरअसल, पलामू में तापमान (Temperature) 44 डिग्री सेल्सियस के आस-पास स्थिर होकर रह गया है. पलामू झारखंड राज्य का सबसे गर्म इलाका है. 

इस बीच मौसम विभाग (IMD) ने पलामू जिले में गर्मी और लू को लेकर एक बार फिर येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, अभी गर्मी और लू से राहत मिलने की दूर-दूर तक कोई उम्मीद नहीं है.

Advertisement

पलामू प्रमंडल में बीते कई दिनों से अधिकतम तापमान 41 से 44 डिग्री सेल्सियस के बीच बना हुआ है, जिसकी वजह से स्कूल जाने वाले बच्चों को भी काफी परेशानी हो रही है. इसके बाद भी झारखंड सरकार के शिक्षा विभाग की ओर से अभी तक स्कूलों के लिए ग्रीष्मकालीन टाइम टेबल लागू नहीं किया गया है.

बता दें कि प्राथमिक शिक्षक संघ की ओर से गुरुवार को जिले के उपायुक्त शशि रंजन को मांग पत्र सौंपा गया था, जिसमें समय सारणी में बदलाव की अपील की गई थी.

अपने शहर का मौसम जानने के लिए यहां क्लिक करें...

मौसम विभाग के अनुसार, आगामी 12 अप्रैल तक पलामू प्रमंडल के पलामू, गढ़वा और लातेहार में ऐसी ही स्थिति बनी रहने की संभावना है. साथ ही तापमान 44 डिग्री तक पहुंच सकता है. वहीं, न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है.  

Advertisement

IMD ने राज्य के कई जिलों के लिए हीट वेव का अलर्ट जारी किया गया है. जानकारी के मुताबिक लू के कारण अब तक दो लोगों की मौत हो चुकी है, जिसमें रामगढ़ और सरायकेला में 1 -1 व्यक्ति की जान गई है. 

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement