झारखंड: धड़ से 9 किलोमीटर दूर मिला सिर... मर्डर से हजारीबाग में सनसनी

झारखंड के हजारीबाग में एक शख्स का सिह और धड़ अलग-अलग इलाकों में मिला है. सिर बरामद होने के बाद उसे जांच के लिए शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल भेजा गया. शव को पहचान के लिए पहले ही अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया गया है.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

aajtak.in

  • हजारीबाग,
  • 12 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 10:34 AM IST

झारखंड के हजारीबाग जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक शख्स का सिर बरामद किया गया है. जबकि उसका धड़ 36 घंटे बाद 9 किलोमीटर दूर से मिला है. फिलहाल शव की पहचान नहीं की जा सकी है. 

हजारीबाग के इचाक पुलिस स्टेशन के प्रभारी अधिकारी शिबाशीष ने बताया कि पहले इचाक थाना क्षेत्र के लोटवा जंगल से सिर्फ धड़ बरामद किया गया था. धड़ मिलने के बाद पुलिस ने सघन जांच अभियान चलाया और 36 घंटे बाद पद्मा थाना क्षेत्र के एक जंगल में सिर भी बरामद कर लिया गया. 

Advertisement

शवगृह में रखवाया शव

सिर बरामद होने के बाद उसे जांच के लिए शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल भेजा गया. शव को पहचान के लिए पहले ही अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया गया है. 

सामने आया था एक और केस

ऐसा ही एक मामला झारखंड के रामगढ़ जिले में भी सामने आया था. यहां एक युवक की पेड़ से लटकी लाश मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई थी. यह खबर जैसे ही लोगों को मिली तो जंगल में भीड़ जुट गई थी. घटनास्थल पर मृतक की बाइक, हेलमेट और जूता पड़ा मिला था. सूचना मिलने पर कुजू पुलिस मौके पर पहुंची और लाश को पेड़ से उतरवाया था.

फंदे पर लटकी मिली थी लाश

पुलिस ने बताया था कि जंगल में पेड़ से फांसी के फंदे पर लटके शव की शिनाख्त मंगरदहा गांव के सीसीएल कर्मी मुकेश गंजू (32 साल) के रूप में हुई थी. वह सेंट्रल कोलफील्ड लिमिटेड (CCL) कुजू एरिया में क्लर्क के पद पर कार्यरत था. पुलिस ने मौके से मृतक का शव अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए रामगढ़ सदर अस्पताल भेज दिया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement