झारखंड: डॉक्टर से 10 लाख की रंगदारी, नहीं देने पर घर पर फायरिंग... 6 बदमाश गिरफ्तार

झारखंड की हजारीबाग पुलिस ने 6 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. बदमाशों ने एक झोलाछाप डॉक्टर से 10 लाख रुपये की रंगदारी की थी. वहीं, रंगदारी नहीं देने पर बदमाशों ने डॉक्टर के घर पर फायरिंग भी की थी.

Advertisement
हजारीबाग से 6 बदमाश गिरफ्तार. (Photo: Representational ) हजारीबाग से 6 बदमाश गिरफ्तार. (Photo: Representational )

aajtak.in

  • हजारीबाग,
  • 12 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 10:48 AM IST

हजारीबाग पुलिस ने जबरन वसूली की गतिविधि में शामिल छह बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इस बात की जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने एक न्यूज एजेंसी को दी. अधिकारी के मुताबिक छह बदमाशों ने 30 अक्टूबर को एक झोलाछाप डॉक्टर गुलाम रबानी से 10 लाख रुपये की फिरौती मांगी थी.

बरही अनुमंडल पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) अजीत कुमार विमल ने बताया, "हमने रबानी से 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगने वाले छह बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इन बदमाशों ने 6 नवंबर को रबानी के घर में खड़ी गाड़ी पर भी गोलीबारी की थी."

Advertisement

यह भी पढ़ें: बिहार: बीजेपी सांसद संजय जायसवाल से 10 करोड़ की रंगदारी मामले में एक्शन, एक आरोपी गिरफ्तार

बदमाशों ने कबूल की अपराध में अपनी संलिप्तता

इस संबंध में बरकट्ठा थाने में एक प्राथमिकी दर्ज की गई है और मामले की जांच की जा रही है. पुलिस ने गिरफ्तार किए गए छह लोगों के पास से एक देसी पिस्तौल, एक मोटरसाइकिल, आठ कारतूस और छह मोबाइल फोन जब्त किए हैं. गिरफ्तार बदमाशों ने अपराध में अपनी संलिप्तता कबूल कर ली है.

यह भी पढ़ें: '2.5 लाख महीने दो वरना...', IPS पूरन के गनर ने शराब कारोबारी से मांगी थी रंगदारी, FIR की कॉपी आई सामने

एसडीपीओ ने यह भी बताया कि इसी मोबाइल नंबर का इस्तेमाल टाटीझरिया के एक अन्य व्यक्ति से रंगदारी मांगने के लिए किया गया था. जिसके लिए टाटीझरिया थाने में मामला दर्ज किया गया था. गिरफ्तार किए गए लोग हजारीबाग जिले के रहने वाले हैं. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement