फाइनेंस कंपनी का डाटा, प्रोसेसिंग फीस और... लोन देने के बहाने ठगी करने वाले 9 अरेस्ट

कोडरमा पुलिस ने 9 ऐसे साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. ये सभी बिहार के रहने वाले हैं. झारखंड में रहकर लोगों को शिकार बनाते थे. तिलैया थाना क्षेत्र के गांधी स्कूल रोड में रहकर अपराध को अंजाम देते थे. पुलिस का कहना है कि मामले में एफआईआर दर्ज कर आगे की छानबीन की जा रही है.

Advertisement
मामले की जानकारी देती पुलिस. मामले की जानकारी देती पुलिस.

विश्वजीत कुमार

  • कोडरमा,
  • 09 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 10:31 PM IST

झारखंड के कोडरमा में पुलिस ने 9 साइबर क्रिमिनल गिरफ्तार किए हैं. आरोप है कि गिरोह के लोग फाइनेंस कंपनी का डाटा चोरी करते थे. फिर लोन देने का झांसा देकर लोगों से ठगी करते थे. पुलिस ने इनके पास से दो दर्जन मोबाइल, पैसे व अन्य सामान बरामद किया है. 

तिलैया पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार किए गए साइबर अपराधी बिहार के रहने वाले हैं. ये सभी झारखंड के कोडरमा में रहकर लोगों को ठगी का शिकार बनाते थे. तिलैया थाना क्षेत्र के गांधी स्कूल रोड में रहकर अपराध को अंजाम देते थे. ये लोग अलग-अलग फाइनेंस कंपनियों का डाटा चोरी कर लेते थे.

Advertisement

लोन की प्रोसेसिंग फीस के नाम पर ठगी

इसके बाद संबंधित ग्राहकों से कंपनी का आदमी बनकर बात करते थे. उनको लोन देने के नाम पर प्रोसेसिंग फीस के रूप ठगी करते थे. गैंग के लोग देश के विभिन्न हिस्सों में ठगी को अंजाम दे चुके हैं. पुलिस को जब सूचना मिली तो एक टीम का गठन कर 9 आरोपियों को गांधी स्कूल रोड के अलग-अलग तीन ठिकानों से गिरफ्तार कर लिया गया.

मामले में एसपी ने कही ये बात

कोडरमा के एसपी अनुदीप सिंह ने बताया कि ठगी करने वाले गैंग के लोग ठगी के शिकार लोगों के लेनदेन का हिसाब एक रजिस्टर में रखते थे, जिसे पुलिस ने जब्त किया है. छापेमारी के दौरान इनके पास से करीब दो दर्जन मोबाइल, पैसे समेत अन्य सामान बरामद किया गया है. फिलहाल, मामले में एफआईआर दर्ज कर आगे की छानबीन की जा रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement