बिजली विभाग की लापरवाही से पलामू में बाप-बेटे की दर्दनाक मौत, गांव में आक्रोश"

झारखंड के पलामू में बिजली विभाग की लापरवाही ने एक ही परिवार से दो जिंदगियां छीन लीं. जनरेटर में डीजल भरवाने निकले पिता-पुत्र 11 हजार वोल्ट के गिरे तार की चपेट में आकर जिंदा जल गए. ग्रामीणों का आरोप है कि विभाग को कई बार सूचना दी गई थी, फिर भी कार्रवाई नहीं हुई. गांव में भारी आक्रोश है.

Advertisement
हादसे के बाद मौके पर जमा भीड़. हादसे के बाद मौके पर जमा भीड़.

करुणा करण

  • पलामू,
  • 05 मई 2025,
  • अपडेटेड 10:25 PM IST

झारखंड के पलामू जिले के हैदरनगर थाना क्षेत्र से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. यहां बिजली विभाग की लापरवाही के कारण एक ही परिवार के दो लोगों की जान चली गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, ग्रामीणों ने बिजली विभाग के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.

Advertisement

दरअसल, सोमवार सुबह करीब 5 बजे, सिमरसोत गांव के 45 वर्षीय बिंदु मेहता और उनका 12 वर्षीय बेटा बिपिन मेहता 11 हजार वोल्ट के गिरे हुए बिजली तार की चपेट में आ गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई. यह हादसा उस समय हुआ जब बिंदु और बिपिन अपनी भतीजी की शादी के लिए जनरेटर में डीजल भरवाने के लिए बाइक से जा रहे थे.

यह भी पढ़ें: झारखंड़: पलामू में बड़ा सड़क हादसा, डिवाइडर से टकराकर पलटी बस, 24 घायल

जैसे ही वे उत्तर कोयल मुख्य नहर के पास पहुंचे, तो गिरे हुए हाई वोल्टेज तार ने उन्हें छू लिया और तेज करंट के चलते बाइक समेत दोनों पूरी तरह जल गए. स्थानीय ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि इस गिरे हुए तार की जानकारी बिजली विभाग को कई बार दी गई थी, लेकिन विभाग ने कोई कार्रवाई नहीं की. हादसे के बाद गांव में आक्रोश फैल गया है और ग्रामीणों ने विभाग के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.

Advertisement

परिवार को मुआवजा देने की मांग

घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए विधायक संजय कुमार सिंह ने इसे विद्युत विभाग की घोर लापरवाही करार दिया और पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की. साथ ही, बसपा के प्रदेश अध्यक्ष कुशवाहा शिवपूजन मेहता ने दोषियों पर एफआईआर दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की मांग की है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement