झारखंड के रामगढ़ में सोमवार को एक 19 साल की इंजीनियरिंग छात्रा का शव उसके कमरे में फंदे से लटका मिला. पुलिस के अनुसार, छात्रा की पहचान मेहर खान के रूप में हुई है, जो रामगढ़ इंजीनियरिंग कॉलेज, की छात्रा थी और कॉलेज परिसर के बाहर एक निजी लॉज में रह रही थी.
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस अधिकारी ने बताया कि मृतका कंप्यूटर साइंस की छात्रा थी और घटना के समय वह कमरे में अकेली थी, क्योंकि उसकी रूममेट धनबाद अपने घर गई थी. यह घटना राजरप्पा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आती है.
राजरप्पा थाना प्रभारी कृष्ण कुमार ने बताया, 'छात्रा की लाश उसके कमरे में फंदे से लटकी मिली, शुरुआती जांच में यह मामला आत्महत्या का लग रहा है, पूरे मामले की गहनता से जांच की जा रही है ताकि मौत के पीछे की असली वजह सामने आ सके.'
मेहर खान मूल रूप से जमशेदपुर की रहने वाली थी और उच्च शिक्षा ग्रहण करने के लिए रामगढ़ आई थी, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. लॉज के अन्य कमरों में रहने वाले छात्रों से भी पूछताछ की जा रही है.
पुलिस ने मृतका का मोबाइल फोन और अन्य निजी सामान जब्त कर लिए हैं, जिससे आत्महत्या के पीछे के कारणों को जानने की कोशिश की जाएगी. शुरुआती तौर पर किसी सुसाइड नोट की जानकारी नहीं मिली है. कॉलेज प्रशासन और छात्र समुदाय में इस घटना से गहरा शोक व्याप्त है. दोस्तों और शिक्षकों ने मेहर को एक शांत और मेधावी छात्रा बताया.
aajtak.in