जोरदार आवाज के साथ धनबाद में फटी धरती, समा गए 3 घर, देखिए Video

रविवार को जोरदार आवाज के साथ धनबाद में धरती फटी. इस घटना में 3 घर पलक झपकते ही धरती की गोद में समा गए. अफरा-तफरी मच गई. ये घटना धनबाद के जोगता-11 नंबर की है. भू-धंसाव वाली जगह से तेजी से गैस रिसाव हो रहा है. लोगों के घरों का सारा सामान भी धरती में समा गया है. 

Advertisement
अंडरमाइन फायर. अंडरमाइन फायर.

सत्यजीत कुमार

  • धनबाद ,
  • 08 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 6:29 PM IST

झारखंड के धनबाद में अंडरमाइन फायर बीते 8 दशक से दहक रही है. अलग-अलग इलाकों में खास तौर पर जहां माइनिंग होती हैं, वहां जमीन से निकलता धुआं और आग शाम होने के बाद आसानी से देखी जा सकती है. मगर, सब्सिडेंस प्रोन जोन में सौ साल से भी ज्यादा समय से रहे लोग हटना नहीं चाहते हैं.

उनका कहना है कि सरकार बढ़िया पुनर्वास पैकेज नहीं देती है. कई बार यह मुद्दा मीडिया में रहा, मगर नतीजा सिफर ही रहा. अब हालात भयावह होते जा रहे हैं. लगातार विस्फोट होने के साथ ही घर जमींदोज होने लगे हैं. जो कभी भी किसी बड़ी अनहोनी को जन्म दे सकते हैं.

Advertisement

पलक झपकते ही धरती की गोद में समा गए 3 घर

रविवार को जोरदार आवाज के साथ धनबाद में धरती फटी. इस घटना में 3 घर पलक झपकते ही धरती की गोद में समा गए. अफरा-तफरी मच गई. ये घटना धनबाद के जोगता-11 नंबर की है. भू-धंसाव वाली जगह से तेजी से गैस रिसाव हो रहा है. लोगों के घरों का सारा सामान भी धरती में समा गया है. 

देखिए वीडियो...

घटना के बाद लोगों में BCCL के खिलाफ आक्रोश

गनीमत यह रही कि अभी तक इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. हादसे के बाद से आसपास के घरों की दीवारें फट गई हैं. लोग किसी तरह अपने सामानों को सुरक्षित जगह ले जाने में जुटे हैं. घटना के बाद लोगों में BCCL के खिलाफ आक्रोश है. ग्रामीणों ने कनकनी आउटसोर्सिंग का परिवहन कार्य रोक दिया है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement