धनबाद पुलिस को साइबर अपराध के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है. सिटी एसपी ऋत्विक श्रीवास्तव के नेतृत्व में पुलिस ने गोविंदपुर थाना क्षेत्र के खालसा होटल के पास स्थित ‘मां शांति गेस्ट हाउस’ में छापेमारी कर चार शातिर साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है.
हैरानी की बात यह है कि पकड़े गए सभी आरोपी पढ़े-लिखे हैं और ग्रेजुएट होने के बावजूद साइबर ठगी को अपना धंधा बना चुके थे. पुलिस ने आरोपियों को गेस्ट हाउस के भीतर ठगी करते हुए रंगे हाथ पकड़ा.
यह भी पढ़ें: चीन की दुल्हन ने झारखंड के दूल्हे संग की शादी, धनबाद में लिए सात फेरे, दोनों की है अनोखी प्रेम कहानी
APK फाइल भेजकर करते थे ठगी
पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि यह गिरोह आम लोगों को झांसे में लेकर उनके मोबाइल पर APK फाइल भेजता था. जैसे ही कोई व्यक्ति इस फाइल को डाउनलोड करता, उसका मोबाइल फोन पूरी तरह हैक हो जाता था. इसके बाद ठग बैंक खातों तक पहुंच बना लेते थे और खाते से पैसे निकाल लेते थे. इसके अलावा यह गिरोह व्हाट्सएप अकाउंट हैक करने में भी माहिर था. इस पूरे मामले की जानकारी सिटी एसपी ऋत्विक श्रीवास्तव ने बुधवार को प्रेस वार्ता में दी.
सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई
सिटी एसपी ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि खालसा होटल के पास एक गेस्ट हाउस में कुछ युवक संदिग्ध गतिविधियों में शामिल हैं. सूचना मिलते ही एक विशेष टीम बनाई गई और त्वरित कार्रवाई करते हुए गेस्ट हाउस में छापा मारा गया. मौके से चार युवकों को साइबर ठगी करते हुए गिरफ्तार कर लिया गया.
आरोपियों की पहचान और जब्ती
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान गिरिडीह निवासी रंजीत यादव, पवन कुमार मंडल, राहुल कुमार मंडल और बिहार निवासी विपिन कुमार पासवान के रूप में हुई है. तलाशी के दौरान पुलिस ने आरोपियों के पास से 13 मोबाइल फोन, व्हाट्सएप चैट, पैसों के लेनदेन से जुड़े डिजिटल रिकॉर्ड और एक कार जब्त की है, जिसका इस्तेमाल ठगी के काम में किया जा रहा था.
अन्य राज्यों से भी जुड़े तार
जांच में यह भी सामने आया है कि इस गिरोह के तार अन्य राज्यों से जुड़े हैं. आरोपी विपिन कुमार पासवान के बैंक खाते के खिलाफ उत्तर प्रदेश, बिहार और महाराष्ट्र में पहले से तीन साइबर अपराध की शिकायतें दर्ज हैं. सिटी एसपी ने आम लोगों से अपील की है कि अनजान नंबरों से आए किसी भी लिंक या APK फाइल को डाउनलोड न करें, क्योंकि यह आपके बैंक खाते को खाली करने का जाल हो सकता है.
सिथुन मोदक