'हाई वोल्टेज तार छू लूंगा...', ट्रेन के ऊपर चढ़कर युवक का ड्रामा, रेलवे स्टेशन पर फैली दहशत

धनबाद रेलवे स्टेशन पर सोमवार शाम तब अफरातफरी मच गई जब शराब के नशे में धुत एक युवक प्लेटफॉर्म नंबर 2 पर खड़ी ट्रेन के ऊपर चढ़ गया और हाई वोल्टेज तार छूने की धमकी देने लगा. घटना की जानकारी मिलते ही अधिकारियों ने तुरंत मेन लाइन बंद करवाई और सुरक्षा कर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद युवक को सुरक्षित नीचे उतारा. रेलवे पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.

Advertisement
ट्रेन के ऊपर चढ़कर युवक का ड्रामा, स्टेशन पर फैली दहशत (Photo: ITG) ट्रेन के ऊपर चढ़कर युवक का ड्रामा, स्टेशन पर फैली दहशत (Photo: ITG)

सिथुन मोदक

  • धनबाद,
  • 18 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 9:43 AM IST

झारखंड में धनबाद रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 2 पर उस समय हड़कंप मच गया जब एक युवक अचानक खड़ी ट्रेन के ऊपर चढ़ गया और हाई वोल्टेज ओवरहेड तारों को छूने की धमकी देने लगा. युवक की हरकतों को देखकर यात्रियों और रेलवे कर्मचारियों में दहशत फैल गई. कुछ ही मिनटों में स्टेशन परिसर में भारी भीड़ जमा हो गई.

Advertisement

तुरंत बंद करवाई गई मेन लाइन

सुरक्षा कर्मियों को घटना की जानकारी मिलते ही इसकी सूचना रेल अधिकारियों को दी गई. खतरे को देखते हुए अधिकारियों ने तुरंत मेन लाइन की बिजली आपूर्ति बंद करवाने का निर्णय लिया, ताकि किसी भी तरह की जानलेवा दुर्घटना से बचा जा सके. रेलवे तकनीकी टीम और आरपीएफ के जवानों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को काबू में करने की कोशिश शुरू की.

कड़ी मशक्कत के बाद उतारा गया नीचे

युवक लगातार उग्र हरकतें कर रहा था और बार-बार हाई-वोल्टेज तार को छूने की धमकी दे रहा था. सुरक्षा जवानों ने उसे शांत कराने की कोशिश की, लेकिन वह शराब के नशे में कुछ भी सुनने को तैयार नहीं था. करीब आधे घंटे की समझाइश और सुरक्षा उपायों के बाद जवानों ने सुरक्षित तरीके से युवक को नीचे उतार लिया. भीड़ ने राहत की सांस ली.
 
धनबाद रेल मंडल के अधिकारियों के अनुसार युवक पूरी तरह नशे में था और उसे इस बात की जानकारी नहीं थी कि उसकी हरकत कितनी खतरनाक हो सकती है. अधिकारी ने बताया कि इस तरह की घटनाएं ट्रेन संचालन और यात्रियों की सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा हैं. युवक को नीचे उतारने के बाद रेलवे पुलिस ने उसे तुरंत हिरासत में ले लिया. फिलहाल पुलिस उसकी पहचान के साथ-साथ उसके घर-परिवार और घटना की वजह के बारे में जानकारी जुटा रही है. उसकी मेडिकल जांच भी कराई जा रही है. घटना के बाद यात्रियों में डर का माहौल बना रहा. कई लोगों ने स्टेशन सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने की मांग की.

Advertisement

 
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement