बोकारो पुलिस ने साइबर ठगी के एक बड़े मामले का खुलासा करते हुए तीन शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने स्टॉक मार्केट में निवेश का झांसा देकर एक व्यक्ति से ₹14.73 लाख की ठगी की थी. बोकारो एसपी हरविंदर सिंह ने बताया कि पीड़ित उत्तम कुमार सिन्हा ने 1 दिसंबर 2024 को साइबर थाना में शिकायत दर्ज कराई थी.
शिकायत के मुताबिक, आयुषी जैन, अंश जैन और अन्य साइबर ठगों ने विभिन्न मोबाइल नंबरों से पीड़ित से संपर्क कर 'मेटा ट्रेडर 5' और 'मेटा ट्रेडर 5 प्रो' जैसे ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म के नाम पर अधिक लाभ का लालच दिया. पीड़ित को फर्जी बैंक खातों में पैसे जमा करने को कहा गया, जिससे कुल ₹14 लाख 73 हजार की ठगी की गई.
यह भी पढ़ें: बोकारो में 85 साल के बुजुर्ग की हत्या का खुलासा, मकान मालिक ने महिला को मछली देने के बहाने बुलाया था
तकनीकी जांच के आधार पर बोकारो पुलिस ने इंदौर (मध्य प्रदेश) में छापेमारी की और तीन आरोपियों गौरव जुनी उर्फ गौरव पांचाल उर्फ आशीष यादव उर्फ सूरज, निहाल उर्फ निहाल सोनोने और पारस मरमत को गिरफ्तार किया. गिरफ्तारी के बाद आरोपियों के पास से ₹14 लाख 33 हजार 80 नकद बरामद किया है.
साथ ही पुलिस ने मौके से पैसे गिनने की एक मशीन, फर्जी डेली हाजिरी रजिस्टर (जिसमें कथित स्टॉक मार्केटिंग से जुड़े लोगों की जानकारी थी), तीन मोबाइल फोन (iPhone, VIVO और Oppo), 16 डेबिट/क्रेडिट कार्ड, एक ड्राइविंग लाइसेंस और एक वाहन की आरसी बुक जब्त की गई. बोकारो पुलिस ने इसे एक बड़ी सफलता बताया है और इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश जारी है.
संजय कुमार