भारत की फिशिंग राजधानी के रूप में पहचाने जाने वाले झारखंड के जामताड़ा में साइबर अपराधियों के गिरोह का पर्दाफाश हुआ है. जामताड़ा पुलिस ने एक सुनियोजित कार्रवाई के तहत सक्रिय साइबर अपराधियों के एक गैंग का भंडाफोड़ किया है. पुलिस अधीक्षक को मिली गुप्त सूचना के आधार पर नारायणपुर थाना क्षेत्र के ग्राम केन्दुआटांड़ स्थित डंगाल जंगल झाड़ में साइबर अपराधियों के विरुद्ध छापेमारी की गई.
इस ऑपरेशन का नेतृत्व इंस्पेक्टर अब्दुल रहमान ने किया, जिसमें बिनोद सिंह, स्टेनली हेम्ब्रम और अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे. कार्रवाई के दौरान तीन साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार किए गए आरोपियों में देवव्रत सिंह, उम्र 24 वर्ष, संजय दास, उम्र 25 वर्ष, पप्पू मंडल, उम्र 24 वर्ष शामिल हैं.
इन सभी का संबंध जामताड़ा जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से है. इनके पास से पुलिस ने दस मोबाइल फोन, बारह सिम कार्ड, एक आधार कार्ड और 59 हजार रुपए नकद बरामद किए हैं.
पुलिस के अनुसार, यह गिरोह EaseMyDeal नामक ऐप के जरिए लोगों को दो हजार रुपये के कैशबैक का लालच देकर ठगी करता था. पीड़ित जैसे ही कैशबैक ऑफर को ‘Accept’ करता, उसका पैसा सीधे आरोपियों के ऐप में ट्रांसफर हो जाता. इसके बाद आरोपी उस पैसे से गिफ्ट कार्ड खरीदकर उन्हें कमीशन पर बेच देते थे.
इनकी सक्रियता मुख्य रूप से बिहार, पश्चिम बंगाल, ओडिशा और पंजाब जैसे राज्यों में थी. आरोपियों के खिलाफ जामताड़ा साइबर थाना में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है और तीनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. जामताड़ा पुलिस की इस कार्रवाई को साइबर अपराध के खिलाफ एक बड़ी सफलता माना जा रहा है.
देवाशीष भारती