CRPF जवान ने मंदिर में अपना गला रेता, लोग बोले- बलि दी

स्थानीय लोगों के अनुसार मंगलवार की सुबह संजय ने भैरवी नदी स्नान करने के बाद छिन्नमस्तिका मंदिर में पूजा की, उसके बाद मंदिर की परिक्रमा करने के बाद खुद का गला रेत दिया. संजय के परिजनों के मुताबिक वह बिल्कुल ठीक था, लेकिन वह काफी पूजा-पाठ करता था.

Advertisement
जवान ने दी बलि ! जवान ने दी बलि !

संदीप कुमार सिंह

  • रांची,
  • 31 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 1:59 PM IST

झारखंड के रामगढ़ जिले के रजरप्पा इलाके में मां छिन्नमस्तिका मंदिर परिसर में CRPF जवान ने खुद का गला रेत डाला. लेकिन लोगों का कहना है कि उसने खुद की बलि दी है, इस घटना के बाद से ही मंदिर को बंद कर दिया गया है.

दैनिक भास्कर में छपी खबर के मुताबिक मारे गए शख्स का नाम संजय नट है, वह बिहार के बक्सर का रहना वाला है. पुलिस के मुताबिक संजय सीआरपीएफ का जवान है, उनकी पोस्टिंग ओडिशा में थी. मंदिर में मौजूद लोगों के अनुसार वह बलि के देने मन से ही मंदिर में आया था, उसके पास बिल्कुल वैसी ही कटारी थी जो कि मां छिन्नमस्तिका की मूर्ति में लगी हुई है.

Advertisement

स्थानीय लोगों के अनुसार मंगलवार की सुबह संजय ने भैरवी नदी स्नान करने के बाद छिन्नमस्तिका मंदिर में पूजा की, उसके बाद मंदिर की परिक्रमा करने के बाद खुद का गला रेत दिया. संजय के परिजनों के मुताबिक वह बिल्कुल ठीक था, लेकिन वह काफी पूजा-पाठ करता था.

गौरतलब है कि मां छिन्नमस्तिका मंदिर रांची से करीब 79 किमी. दूर है, कामाख्या के बाद यह मंदिर दुनिया के दूसरे सबसे बड़े शक्तिपीठ के रुप में माना जाता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement