झारखण्ड के गढ़वा जिले से सीआरपीफ जवान सहित 30 लोगों को पकड़ा गया है. आरोप है की ये सभी ईसाई धर्म का प्रचार करते हुए लोगों को ईसाई बनने के लिए प्रेरित कर रहे थे. नाराज स्थानीय लोगों ने इनके साथ मारपीट की और पुलिस के हवाले कर दिया.
दरअसल, गढ़वा जिले के कोईरी मोहल्ला में 30 लोग घूम रहे थे. इनके हाथ में बाइबिल को पवित्र किताब बाइबल और ईसाई धर्म के फायदे बता रहे थे. ये सभी लोग बाइबल ही और ईसाई धर्म से जुड़ी दूसरी चीजें भी थीं. जब लोगों ने इसकी बातें सुनी तो कुछ लोगों ने विरोध किया. थोड़ी ही देर में विवाद ज्यादा बढ़ गया. लोगों ने इन्हें पकड़ा और पीटना शुरू कर दिया.
घटना की जानकारी मिलने पर स्थानीय समाजसेवी दौलत सोनी भी पहुंच गए. उन्होनें पुलिस को इस बात की जानकारी दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने 30 लोगों को हिरासत में लिया और थाने लेकर आ गई.
CRPF जवान है ग्रुप का लीडर
पुलिस ने पकड़ गए 30 लोगों से पूछताछ की. तब खुलासा हुआ कि पकड़ गए लोगों नें सीआरपीएफ का जवान राजू भी शामिल है और वह इस ग्रुप का लीडर है. वर्तमान में उसकी पोस्टिंग यूपी के रामपुर में है. राजू ने पुलिस के सामने कबूला है कि हम लोग दूसरे धर्म के लोगों को बाइबल के बारे में बताते हैं.
चंदन कश्यप