चाईबासा: बच्चे की निर्मम हत्या के मामले में कोर्ट ने आरोपी को सुनाई फांसी की सजा

झारखंड के चाईबासा में 8 साल के मासूम की निर्मम हत्या के मामले में कोर्ट ने आरोपी को मौत की सजा सुनाई है. स्पीडी ट्रायल के जरिए आरोपी को सिर्फ चार महीनों में ये सजा सुनाई गई है और उस पर एक लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है.

Advertisement
हत्या के मामले में आरोपी का फांसी की सजा हत्या के मामले में आरोपी का फांसी की सजा

सत्यजीत कुमार

  • चाईबासा,
  • 17 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 11:47 PM IST

झारखंड के चाईबासा कोर्ट में एक बच्चे की निर्मम हत्या के मामले में कोर्ट ने दोषी को मौत की सजा सुनाई है. दरअसल अप्रैल महीने में एक बच्चे की हत्या कर दी गई थी.

इस मामले में 5 महीनों में ही स्पीडी ट्रायल के बाद प्रधान जिला और सत्र न्यायधीश विश्वनाथ शुक्ला की अदालत ने 17 अगस्त को हत्यारे को फांसी की सजा सुनाई.

Advertisement

कोर्ट ने हत्यारे पर एक लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है. बता दें कि अप्रैल महीने में मछली पकड़ रहे 8 साल के बच्चे को आरोपी ने चट्टान पर पटक-पटक कर मार डाला था. इस हत्याकांड को बीते 23 अप्रैल को अंजाम दिया गया था.

हत्या के दोषी पाए गए शख्स सुपाई चम्पिया ने मछली मारने के दौरान बच्चों को नदी में मछली मारने के लिए लगाए गए बिजली के तार को निकालने के लिए कहा था लेकिन बच्चों ने इससे इनकार कर दिया. इसके बाद सुपाई चम्पिया ने एक बच्चे को पकड़ लिया जबकि तीन अन्य वहां से भाग गए.

इसके बाद आरोपी सुपाई चम्पिया ने बच्चे को पहले बुरी तरह पीटा और उसका मोबाइल से वीडियो भी बना लिया. इसके बाद चट्टान पर पटक-पटक कर उसकी हत्या कर दी.

Advertisement

दोषी पाए गए शख्स ने अन्य लोगों को मारपीट का वीडियो दिखाते हुए कहा था कि जो उसकी बात नहीं मानेगा वो उसकी ऐसी ही हालत कर देगा.

चाईबासा के गुआ थाना क्षेत्र के रहने वाले हत्या के आरोपी सुपाई चम्पिया को अब फांसी की सजा सुनाई गयी है. इस घटना को अपनी आंखों से देखने वाले बच्चे के बयान पर कोर्ट ने दोषी को ये सजा सुनाई है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement