धनबाद: 'कोरोना' को चेन से बांध कर घसीटा, स्वास्थ्यकर्मियों ने ऐसे भगाया वायरस

इस अभियान में स्वास्थ्यकर्मी, पुलिस और समाज के अन्य लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. इस अभियान का मकसद लोगों में यह जागरूकता फैलाना था कि कोरोना जैसी महामारी से मिलजुल कर ही निपटा जा सकता है.

Advertisement
धनबाद में अनूठे तरीके से भगाया कोरोना धनबाद में अनूठे तरीके से भगाया कोरोना

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 26 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 11:18 AM IST

  • झारखंड में कोरोना मरीजों की संख्या 67 तक पहुंची
  • अभियान में कोरोना के खिलाफ एकजुटता का संदेश

झारखंड के धनबाद में रविवार को एक खास वाकया देखने को मिला. स्वास्थ्यकर्मियों ने जनजागरूकता फैलाने के लिए कोरोना के पुतले को चेन में बांध कर पूरे शहर में घसीटा. पुतले को चारों कोने पर रस्सी से बांधा गया और घसीटते हुए धनबाद शहर से बाहर कर दिया गया. इस अभियान में स्वास्थ्यकर्मी, पुलिस और समाज के अन्य लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. इस अभियान का मकसद लोगों में यह जागरूकता फैलाना था कि कोरोना जैसी महामारी से मिलजुल कर ही निपटा जा सकता है.

Advertisement

दरअसल, झारखंड में भी कोरोना का कहर तेज हो गया है. हर दिन नए-नए मामले सामने आ रहे हैं. शनिवार को रांची में एक मरीज का पता चलने के बाद पूरे प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मामलों की तादाद 67 हो गई है. उससे पहले 3 और मरीज मिले थे. तीनों पलामू के लेस्लीगंज के हैं. प्रदेश के स्वास्थ्य सचिव नितिन मदन कुलकर्णी ने की इसकी पुष्टि की.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक क रें

उधर शनिवार को ई-एजेंडा आजतक कार्यक्रम में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा था कि राज्य में पहले से ही समस्याएं रही हैं. कोरोना महामारी की प्रदेश में दोहरी मार पड़ी है. हमारे यहां से बड़ी संख्या में लोग दूसरे राज्यों में काम के लिए जाते हैं. उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, अभी हमारे राज्य के करीब 8 लाख लोग अन्य राज्यों में फंसे हुए हैं. उन्होंने कहा कि झारखंड में जांच किट आने में देरी हुई लेकिन अब हम केंद्र सरकार के साथ मिलकर लोगों की जांच में तेजी ला रहे हैं. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि 3 मई के बाद जब लॉकडाउन खत्म होगा तो दिक्कतें और बढ़ेंगी क्योंकि लोग घर आएंगे. ऐसे में उन्हें पहले क्वारनटीन करने और फिर नौकरी देने की चुनौती होगी.

Advertisement

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement