रांची में जोरदार धमाका, 2 KM दूर तक सुनाई दी आवाज, कई घरों को पहुंचा नुकसान

मामला नामकुम थाना क्षेत्र में सदाबहार चौक से जैक जाने वाली गली का है. यहां कचड़े के ढेर में धमाका हुआ है. धमाके के बाद इलाके में अफरा-तफरी मची हुई है. जानकारी के अनुसार, धमाका कचरे के ढेर में हुआ है. धमाके से बंटी नाम का सफाईकर्मी घायल हो गया है.

Advertisement
रांची में जोरदार धमाका. रांची में जोरदार धमाका.

सत्यजीत कुमार

  • रांची ,
  • 29 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 5:27 PM IST

झारखंड की राजधानी रांची में जोरदार धमाका (Blast) हुआ है. कई घरों की खिड़कियों में लगे शीशे टूटे है. साथ ही मकानों के छज्जे भी गिर गए. धमाके की आवाज करीब दो किलीमीटर दूर तक सुनी गई. इससे लोग दहशत में आ गए. सूचना मिलने पर बम निरोधक दस्ता (Bomb Disposal Squad) मौके पर पहुंचा है.

ये मामला नामकुम थाना क्षेत्र में सदाबहार चौक से जैक जाने वाली गली का है. यहां कचड़े के ढेर में धमाका हुआ है. धमाके के बाद इलाके में अफरा-तफरी मची हुई है. जानकारी के अनुसार, धमाका कचरे के ढेर में हुआ है. धमाके से बंटी नाम का सफाईकर्मी घायल हो गया है.

Advertisement

घटनास्थल पर पहुंचा बम निरोधक दस्ता

उसने अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. घटना की सूचना पाकर आनन-फानन पुलिस महकमा मौके पर पहुंचा और जांच-पड़ताल में जुटा है. इसके साथ ही बम निरोधक दस्ता भी मौके पर है.

धमाके को लेकर एसपी ने कही ये बात

धमाका कैसा हुआ, पुलिस इसका पता लगा रही है. फिलहाल पुलिस कैमरे पर कुछ भी कहने से इंकार कर रही है. वहीं, ग्रामीण एसपी मिंज ने फोन पर बताया कि बम निरोधक दस्ते की जांच में अभी तक बारूद या बम से जुड़ा कोई भी अंश नहीं मिला है. फिलहाल जांच जारी है.

केरल ब्लास्ट मामले में एक शख्स के सरेंडर करने की खबर 

उधर, रविवार सुबह केरल के एर्नाकुलम के कलामासेरी में एक कन्वेंशन सेंटर में तीन धमाके हुए. इस मामले में एक शख्स के सरेंडर करने की खबर आ ही है. बताया जा रहा है कि त्रिशूर जिले के कोडकारा पुलिस स्टेशन में शख्स ने यह दावा करते हुए सरेंडर किया है कि उसने ही कन्वेंशन सेंटर में बम लगाया था. 

Advertisement

आरोपी से पूछताछ की जा रही है. हालांकि, पुलिस ने अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं की है कि उसका ब्लास्ट से कोई कनेक्शन है या नहीं. दूसरी तरफ पूरे राज्य में अलर्ट जारी कर दिया गया है. सूबे के सभी 14 जिलों के पुलिस कप्तानों को अपने इलाकों में सख्त सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश जारी किए गए हैं. 

---- समाप्त ----
रिपोर्ट- अरविंद सिंह.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement