झारखंड के चतरा में बिहार के इंजीनियर की संदिग्ध मौत, दवा की ओवरडोज का शक

झारखंड के चतरा जिले में एक मंदिर निर्माण परियोजना की देखरेख कर रहे बिहार के इंजीनियर की रहस्यमय हालात में मौत हो गई. मृतक की पहचान मधेपुरा निवासी 35 साल के दिल नवाज के रूप में हुई है. कमरे में बेहोश पाए जाने के बाद अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने प्राथमिक जांच में इसे दवा की ओवरडोज से हुई मौत बताया है.

Advertisement
कमरे में मृत पाया गया इंजीनियर (Photo: AI-generated) कमरे में मृत पाया गया इंजीनियर (Photo: AI-generated)

aajtak.in

  • चतरा,
  • 10 अक्टूबर 2025,
  • अपडेटेड 2:48 PM IST

झारखंड के चतरा जिले के पीरी गांव में मंदिर निर्माण कार्य की देखरेख कर रहे बिहार के एक इंजीनियर की संदिग्ध हालात में मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान मधेपुरा जिले के रहने वाले 35 साल के दिल नवाज के रूप में हुई है, जो मंदिर निर्माण परियोजना में वरिष्ठ इंजीनियर के रूप में कार्यरत थे.

कमरे में मृत पाए गए इंजीनियर

Advertisement

शिला चौकी प्रभारी राहुल दुबे ने बताया कि गुरुवार रात पीरी गांव के लोगों ने पुलिस को सूचना दी कि दिल नवाज अपने कमरे में बेहोश पड़े हैं. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और उन्हें अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.

पुलिस अधिकारी ने बताया कि मृतक के नाक और मुंह से खून और झाग निकल रहा था. शुरुआती जांच में किसी प्रकार के बाहरी चोट के निशान नहीं मिले हैं. कमरे से दवाइयां बरामद की गई हैं, जिससे यह शक जताया जा रहा है कि मौत दवा की ओवरडोज या रिएक्शन से हुई होगी.

दवा की ओवरडोज से मौत का शक

पुलिस की पूछताछ में सामने आया कि दिल नवाज शराब के आदी थे और हाल में उन्हें लिवर की समस्या की शिकायत थी. उन्होंने गुरुवार शाम को अपने एक रिश्तेदार से सलाह लेकर कुछ दवाइयां ली थीं. देर रात उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई और उन्होंने सहयोगी कर्मचारियों को वाहन की व्यवस्था करने के लिए फोन किया. जब तक लोग कमरे में पहुंचे, वो बेहोश हो चुके थे.

Advertisement

राहुल दुबे ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए चतरा सदर अस्पताल भेजा गया है और रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु के सटीक कारणों की पुष्टि हो सकेगी. मृतक के परिजनों को बिहार में सूचना दे दी गई है. उन्होंने कहा कि अगर परिजन शिकायत दर्ज कराते हैं तो इस मामले में एफआईआर भी दर्ज की जाएगी. फिलहाल पुलिस इसे संदिग्ध मौत मानकर जांच कर रही है. 
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement