'पहलगाम हमले के लिए हिमाचल CM जिम्मेदार', बयान पर घिरे झारखंड के मंत्री, अब बोले- केंद्र पर तंज था

झारखंड के मंत्री सुदिव्य सोनू ने पहलगाम आतंकी हमले के लिए हिमाचल के मुख्यमंत्री को जिम्मेदार ठहराया था. इस पर भाजपा नेता बाबूलाल मरांडी ने तीखा पलटवार करते हुए कहा कि सोनू ने झारखंड को शर्मसार किया है. सोनू ने सफाई देते हुए कहा कि उन्होंने तंज के रूप में बयान दिया था और केंद्र सरकार से जवाबदेही की मांग की है.

Advertisement
पहलगाम पर हमले पर मंत्री सुदिव्य सोनू का विवादित बयान पहलगाम पर हमले पर मंत्री सुदिव्य सोनू का विवादित बयान

सत्यजीत कुमार

  • लोहरदगा,
  • 25 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 7:04 PM IST

झारखंड के मंत्री सुदिव्य सोनू के पहलगाम आतंकी हमले पर दिए बयान को लेकर सियासत तेज हो गई है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने सुदिव्य सोनू पर तीखा हमला बोला है.

बाबूलाल मरांडी ने कहा कि कल सुदिव्य सोनू के बयान से पूरे देश में झारखंड की जग हंसाई हुई. उम्मीद थी कि मंत्री को अपनी गलती का अहसास होगा. लेकिन उन्होंने एक बार फिर गैरजिम्मेदाराना बयान देकर शर्मिंदा किया. मरांडी ने कहा कि 27 हिंदू पर्यटकों की हत्या का कारण उनका धर्म था और सुदिव्य सोनू सच बोलने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे हैं.

Advertisement

नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी का सुदिव्य सोनू पर तीखा हमला

इससे पहले, सुदिव्य सोनू ने नेतरहाट जाते समय लोहरदगा में मीडिया से बातचीत में कहा था कि पहलगाम की घटना के लिए हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खु जिम्मेदार हैं और उन्हें इस्तीफा देना चाहिए.

मामला बढ़ने पर सुदिव्य सोनू ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सफाई दी. उन्होंने कहा कि उन्होंने तंज के रूप में सीएम सुक्खु का इस्तीफा मांगा था. उन्होंने सवाल किया कि पठानकोट और पुलवामा हमलों के बाद जवाबदेही क्यों नहीं तय हुई.

मंत्री सुदिव्य सोनू ने पहलगाम हमले पर दिया था अजीबो-गरीब बयान

सोनू ने केंद्र सरकार पर भी सवाल उठाए और कहा कि देश के गृहमंत्री, प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री भाजपा से हैं, ऐसे में जवाबदेही उन्हीं की बनती है. उन्होंने कहा कि आज देश शोक में है लेकिन राष्ट्रीय शोक की घोषणा नहीं हुई.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement