Jharkhand: अवैध शराब बिक्री बंद कराने गई पुलिस टीम पर हमला… थाना प्रभारी, ASI घायल

झारखंड के सिमडेगा जिले में अवैध शराब बेचने वालों ने पुलिस की टीम पर हमला कर दिया. उनके साथ ग्रामीणों ने भी मिलकर पुलिसकर्मियों को घेर लिया. किसी तरह से पुलिसकर्मी जान बचाकर वहां से भागे. इस घटना में जलड़ेगा थाने के थाना प्रभारी और ASI घायल हो गए हैं. उनका इलाज चल रहा है. पुलिस का कहना है कि दोषियों को बक्शा नहीं जाएगा. 

Advertisement
अवैध शराब विक्रेताओं के हमले में घायल पुलिसकर्मी. अवैध शराब विक्रेताओं के हमले में घायल पुलिसकर्मी.

सत्यजीत कुमार

  • सिमडेगा ,
  • 27 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 10:36 PM IST

झारखंड के सिमडेगा जिले के जलड़ेगा प्रखंड में पुलिस की टीम पर हमला हुआ है. यहां के लोम्बोई में मंगलवार को लगे साप्ताहिक बाजार में अवैध शराब बिक्री की सूचना पुलिस को मिली थी. इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए जलड़ेगा थाने की पुलिस टीम मौके पर पहुंची.  

मगर, साप्ताहिक बाजार में अवैध शराब की बिक्री को बंद कराने और आरोपियों पर कार्रवाई करने पहुंची पुलिस की टीम पर शराब विक्रेताओं ने हमला कर दिया. देखते ही देखते कुछ गांव वाले भी इस हमले में शामिल हो गए. पुलिस की टीम को चारों तरफ से घेरकर ग्रामीणों ने हमला किया. 

Advertisement

यह भी पढ़ें- झारखंड: 20 लाख को पक्का मकान, 50 साल की महिलाओं को पेंशन... चंपई सरकार ने पेश किया बजट

हमले में थाना प्रभारी और एएसआई घायल

मिली जानकारी के अनुसार, लोम्बोई में मंगलवार को साप्ताहिक बाजार लगा था. इस दौरान वहां अवैध शराब बिक रही थी. जलड़ेगा थाने की टीम जब उसे बंद कराने पहुंची, तो शराब विक्रेताओं ने पुलिस टीम को घेर लिया. इसके बाद पुलिस पर चारों तरफ से हमला कर दिया गया. 

हमले में थाना प्रभारी शशि शेखर और एएसआई महेश घायल हो गए हैं. पुलिस की टीम किसी तरह जान बचा कर जलड़ेगा पहुंची, जहां उनका इलाज किया जा रहा है. मामले की जानकारी वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की दी गई. इसके बाद पुलिस के आला अधिकारी भी तुरंत मौके पर पहुंच गए. 

दोषियों पर होगी कड़ी कार्रवाई- एसडीपीओ 

Advertisement

एसडीपीओ बैजू उराव ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. जिन लोगों ने पुलिस टीम पर हमला किया है, उनकी शिनाख्त करने की कोशिश की जा रही है. वारदात में शामिल दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा. उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयास कर रही है. जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement