झारखंड (Jharkhand) के लातेहार (Latehar) जिले के चंदवा प्रखंड चेटूआग गांव के ग्रामीणों ने अपने सांसद के गुमशुदा होने के पोस्टर चस्पा किए हैं. ग्रामीणों का कहना है कि चतरा संसदीय क्षेत्र से 2 बार सांसद होने के बावजूद सांसद सुनील सिंह ने गांव में विकास कार्य नहीं कराए हैं. इस गांव को सांसद ने गोद भी लिया हुआ है, लेकिन गांव की समस्याओं का निदान नहीं कराया जा रहा है.
लगे 'सांसद लापता' के पोस्टर
लातेहार जिले के चंदवा प्रखंड के चेटूआग ग्राम के ग्रामीणों ने चतरा सांसद सुनील सिंह पिछले 5 वर्षों से क्षेत्र से लापता हैं, जिसको लेकर गांव-गांव में पोस्टर चिपकाया जा रहा है. ग्रामीणों का आरोप है कि चतरा संसदीय क्षेत्र में क्षेत्र की जनता ने बड़ी उम्मीद से लोकसभा चुनाव में सुनील सिंह को दो बार प्रचंड बहुमत से जिताया, ताकि गांव को मूलभूत सुविधाएं मिलें.
मगर, चुनाव जीतने के बाद सांसद सुनील सिंह चंदवा चेटूआग गांव को गोद भी लिया था,लेकिन सांसद ने गांव में किसी भी तरह का विकास कार्य नहीं कराया है. ग्रामीण मूलभूत सुविधाओं के लिए भी परेशान हो रहे हैं.
न सड़क की व्यवस्था, न पानी की
गौरतलब है कि चंदवा प्रखंड मुख्यालय से महज 5 किलोमीटर दूरी पर बसा चेटूआग आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र है और यहां निवास करने वाले लोगों की आजीविका कृषि पर आधारित है. इस गांव मे पहुंच के लिए न तो पक्की सड़क है और न पीने के पानी की व्यवस्था है. आज भी ग्रामीण गांव में स्थित नाले के चुवाड़ी के पानी पीने को विवश है. इस गांव में एक भी शौचालय नहीं है. लोगों को शौच के लिए खुले में जाना पड़ता है.
26 जनवरी को झंडा वंदन में सांसद को बुलाया
स्थानीय ग्रामीण का कहना है कि सांसद ने गांव को गोद लिया था, लेकिन लगता है वह अपनी बात खुद ही भूल गए हैं. इसलिए 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के मौके पर हमने सांसद सुनील सिंह को झंडा वंदन के लिए बुलाया है. ताकि ताकि सांसद को इस गांव को गोद लेने की बात याद आ सके और गांव की तस्वीर बदल सके.
संजीव कुमार गिरी