जातिगत जनगणना को लेकर झारखंड से सर्वदलीय शिष्टमंडल 26 सिंतबर को गृहमंत्री से करेगा मुलाकात

अन्य राज्यों की तरह झारखंड में भी इस वर्ष हो रहे सेंसस में जातिगत जनगणना कराने की मांग की जा रही है. विधानसभा में मॉनसून सत्र के दौरान यह मामला उठा था.

Advertisement
झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन

सत्यजीत कुमार

  • रांची,
  • 25 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 11:31 AM IST
  • मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन करेंगे अगुवाई
  • बीजेपी छोड़ सभी दल के नेता शामिल

राज्य से जातिगत जनगणना की मांग को लेकर सर्वदलीय शिष्टमंडल 26 सितंबर को शाम 4 बजे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से दिल्ली में मुलाकात करेगा. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में दिल्ली जा रहे शिष्टमंडल में भाजपा को छोड़कर विभिन्न दलों के नेता शामिल रहेंगे. 

शिष्टमंडल में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के अलावा आजसू प्रमुख सुदेश महतो, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, माले विधायक विनोद सिंह, सीपीआई से भुनेश्वर प्रसाद मेहता, सीपीएम से सुरेश मुंडा, झामुमो से मिथिलेश ठाकुर समेत कई नेताओं का नाम शामिल है. 

Advertisement

अन्य राज्यों की तरह झारखंड में भी इस वर्ष हो रहे सेंसस में जातिगत जनगणना कराने की मांग की जा रही है. विधानसभा में मॉनसून सत्र के दौरान यह मामला उठा था, जिसके बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समक्ष सर्वदलीय शिष्टमंडल के जरिए मांग रखने की घोषणा की थी.

पीएमओ से समय नहीं मिलने के वजह से अब तक झारखंड का सर्वदलीय शिष्टमंडल ने अपनी बात केंद्र तक नहीं पहुंचा पाया था. पीएमओ से समय नहीं मिलने के बाद विकल्प के तौर पर केंद्रीय गृहमंत्री से रविवार को मुलाकात का समय मिलने की सूचना है.

शिष्टमंडल से भाजपा का किनारा किए जाने के बाद सियासत तेज हो गई है. सत्तारूढ़ दल झामुमो-कांग्रेस ने भाजपा पर निशाना साधते हुए बीजेपी से इसके पीछे के कारण को सार्वजनिक करने की मांग की है.

Advertisement

झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता और हेमंत सरकार के कैबिनेट मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा है कि आखिर क्या वजह है जो भाजपा जातिगत जनगणना नहीं कराने के पक्ष में है, उसे सार्वजनिक करना चाहिए.

मामले को लेकर कांग्रेस को भी भाजपा को घेरने का मौका मिल गया है. कांग्रेस नेता भाजपा पर वोट बैंक खिसकने का डर होने का आरोप लगाते हुए जातिगत जनगणना की मांग में शामिल नहीं होने का आरोप लगाया है. इन सबके बीच सर्वदलीय शिष्टमंडल में भले ही भाजपा अनुपस्थित हो मगर उसके सहयोगी आजसू के शामिल होने से भाजपा विरोधी दलों को जरूर मजबूती प्रदान किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement