Jharkhand: दोस्त को बचाने में डूबे 6 लड़के, स्कूल जाने का बोलकर डैम में नहाने पहुंचे थे 7 छात्र

सुबह नौ बजे के करीब एक लड़का बदहवास हालत में डैम के पास मौजूद लोगों के पास पहुंचा. उसने कहा कि हम 7 दोस्त नहाने के लिए डैम में उतरे थे. मेरे 6 दोस्त पानी में डूब गए हैं. स्थानीय लोगों ने तत्काल ही घटना की जानकारी पुलिस को दी और लड़के साथ डैम पर पहुंचे.

Advertisement
लोटवा डैम में डूबने से 6 छात्रों की मौत. लोटवा डैम में डूबने से 6 छात्रों की मौत.

aajtak.in

  • हजारीबाग,
  • 17 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 5:28 PM IST

झारखंड के हजारीबाग में बड़ी घटना घट गई है. यहां पर 7 छात्रा डैम में डूब गए, जिसमें से 6 की मौत हो गई है. सभी अपने घरों से स्कूल जाने का कहकर निकले थे, लेकिन शहर के 20 किमी दूर स्थित लोटवा डैम में नहाने चले गये थे. यहां पर गहराई में उतरने के कारण सातों छात्र डुब गए थे. इनमें से 6 की मौत हो गई, 5 छात्रों के शव बरामद कर लिए गए हैं. एक छात्र किसी तरह से अपनी जान बचाने में कामयाब हुआ है. उसी ने घटना के बारे में स्थानीय लोगों को जानकारी दी थी. गोताखोर एक और छात्र के शव की तलाश में लगे हुए हैं. 

Advertisement

दरअलस, रोंगटे खड़े करने वाली यह घटना हजारीबाग से 20 किलोमीटर दूर इचाक प्रखंड के लोटवा डैम की है. शहर के निजी स्कूल में पढ़ने वाले कक्षा 11वीं और 12वीं के 7 छात्र अपने घरों से मंगलवार सुबह 7 बजे स्कूल जाने का कहकर निकले थे. मगर, स्कूल जाने की जगह सभी छात्र लोटवा डैम पहुंच गए. वहां पहुंचने के बाद सभी नहाने के लिए डैम में उतर गए.

छात्रों के स्कूल बैग.

सुबह नौ बजे के करीब एक लड़का बदहवास हालत में डैम के पास मौजूद लोगों के पास पहुंचा. उसने कहा कि हम 7 दोस्त नहाने के लिए डैम में उतरे थे. मेरे 6 दोस्त पानी में डूब गए हैं. स्थानीय लोगों ने तत्काल ही घटना की जानकारी पुलिस को दी और लड़के साथ डैम पर पहुंचे. स्थानीय लोगों ने तत्काल ही पानी में छलांग लगाई और डूबे हुए छात्रों को बाहर निकाला. 

Advertisement
लोटवा डैम में डूबने से 6 छात्रों की मौत.

मौके पर स्थानीय प्रशासन, पुलिस की टीम के अलावा गोतखारों की टीम और स्थानीय विधायक भी पहुंचे. सामने आया है कि डैम में डूबे 6 छात्रों में से 5 के शव बरामद किए जा चुके हैं. वहीं, एक और शव की तलाश में गोताखोर जुटे हुए हैं. जो छात्र अपनी जान बचाने में कामयाब रहा है वह इस घटना से सदमे में है. उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस का कहना है कि मृतक छात्रों की पहचान कर ली गई है. उनके परिवार को घटना से अवगत करा दिया गया है. शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है. 

देखें वीडियो..

साथी को डूबने से बचाने में हुआ हादसा

घटना में अपनी जान बचाने में कामयाब छात्र के मुताबिक, हमारा एक साथी डैम में गहराई में चला गया था. उसे बचाने के चलते दूसरे साथी और मैं भी गहराई में उतरे थे. मगर, एक-एक कर सभी दोस्त पानी में डूब गए. मैं किसी से तैर कर किनारे आया था. इसके बाद स्थानीय लोगों से मदद मांगी थी. 

सीएम सोरेन ने किया दुख व्यक्त 

वहीं, घटना की जानकारी मिलने पर झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने दुख व्यक्त किया है. उन्होंंने ट्वीट कर लिखा है कि हजारीबाग जिले के लोटवा डैम में छह बच्चों के डूबने की दुःखद खबर से मन व्यथित है. जिला प्रशासन द्वारा राहत और बचाव कार्य किया जा रहा है. परमात्मा, हादसे में मरने वाले बच्चों की आत्मा को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिवारजनों को दुःख की यह विकट घड़ी सहन करने की शक्ति दे.

Advertisement

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement