जादू- टोना करने के संदेह में दो महिलाओं की हत्या, गड्ढे में डालकर दबा दिया मिट्टी और पत्थर से

सिंहभूम जिले में जादू-टोना करने के संदेह में दो महिलाओं की दर्दनाक हत्या कर दी गई. मामले में पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि पहले दोनों महिलाओं का अपहरण किया गया और फिर उनकी हत्या कर दी गई है.

Advertisement
जादू- टोना करने के संदेह में दो महिलाओं की हत्या जादू- टोना करने के संदेह में दो महिलाओं की हत्या

aajtak.in

  • सिंहभूम ,
  • 21 मई 2025,
  • अपडेटेड 8:18 AM IST

झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले में जादू-टोना करने के संदेह में दो महिलाओं की दर्दनाक हत्या कर दी गई. मामले में मंगलवार को पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है. एसपी (ग्रामीण) रिषर्भ गर्ग ने बताया कि पुरुलिया गांव के श्रीमतडीह टोला के कुछ लोगों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि दोनों महिलाओं का अपहरण कर उनकी हत्या कर दी गई है. उन्होंने बताया कि पूछताछ के लिए पांच लोगों को हिरासत में लिया गया और पूछताछ के दौरान वे टूट गए तथा अपना अपराध कबूल कर लिया.

Advertisement

उन्होंने बताया कि दोनों महिलाओं की पहचान पिंगला पुरती और चोको बोदरा के रूप में हुई है. दोनों विधवा थीं. दोनों के शव एक गड्ढे से बरामद किए गए. आरोपियों ने पुलिस को बताया कि 26 अप्रैल को गांव में 10 साल की एक लड़की की मौत हो गई थी, जिसके कारण उन्हें संदेह हुआ कि दोनों महिलाओं ने उस पर काला जादू किया है.

एसपी ने बताया कि लड़की के पिता ने अन्य आरोपियों के साथ मिलकर साजिश रची और 14 मई की शाम को दोनों महिलाओं की गला घोंटकर हत्या कर दी. उन्होंने बताया कि हत्या के बाद उन्होंने शवों को एक गड्ढे में फेंक दिया और उन्हें मिट्टी और पत्थरों से दबा दिया. एसपी ने बताया कि इस अपराध में कुछ और लोगों के शामिल होने का संदेह है और उनकी तलाश की जा रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement