झारखंडः चतरा से प्रतिबंधित PLFI के 3 नक्सली गिरफ्तार, हथियार भी बरामद

गिरफ्तार नक्सलियों में आशीष झारखंड और अजय उर्फ सल्लू व राकेश यादव बिहार का रहने वाला है. राकेश और अजय के खिलाफ झारखंड-बिहार के अलग-अलग थानों में कई मामले दर्ज हैं. झारखंड और बिहार पुलिस को दोनों की लंबे समय से तलाश थी.

Advertisement
पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है

सुनील कश्यप / सत्यजीत कुमार

  • चतरा/रांची,
  • 14 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 8:14 AM IST
  • गिरफ्तार 3 आरोपियों में से 2 आरोपी बिहार के रहने वाले
  • दो आरोपियों के खिलाफ झारखंड-बिहार में कई केस दर्ज

झारखंड के चतरा में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने प्रतिबंधित पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएलएफआई) संगठन के तीन नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. एसपी ऋषभ झा को मिले गुप्त सूचना के आधार पर एसडीपीओ अविनाश कुमार के नेतृत्व में विशेष छापेमारी अभियान चलाया गया. इस दौरान  नक्सली संगठन पीएलएफआई के एरिया कमांडर आशीष उर्फ रितेश टाइगर समेत तीन नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है.

Advertisement

गिरफ्तार नक्सलियों के पास से पुलिस ने एक पिस्टल, एक मैगजीन, 12 राउंड जिंदा कारतूस, एक बाइक, चार मोबाइल और सिम कार्ड बरामद किया गया है. नक्सलियों की गिरफ्तारी हंटरगंज थाना क्षेत्र के जजलो बाजार स्थित मायापुर मोड़ के पास हुई है. एसडीपीओ अविनाश कुमार ने बताया कि इलाके में कार्यरत ठेकेदारों, पत्थर और बालू कारोबारियों से फोन पर लगातार रंगदारी और लेवी की मांग की जा रहा थी, जिससे विकास कार्य प्रभावित हो रहा था.

एसडीपीओ ने कहा कि कारोबारियों की शिकायत पर एसपी द्वारा विशेष छापेमारी टीम का गठन किया गया था. गुप्त सूचना के आधार पर विशेष अभियान चलाकर नक्सलियों को हथियार के साथ दबोचा गया है.

गिरफ्तार नक्सलियों में आशीष झारखंड और अजय उर्फ सल्लू व राकेश यादव बिहार का रहने वाला है. राकेश और अजय के खिलाफ झारखंड-बिहार के अलग-अलग थानों में कई मामले दर्ज हैं. झारखंड और बिहार पुलिस को दोनों की लंबे समय से तलाश थी.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement