झारखंड में सड़क हादसे में 12 स्कूली बच्चे घायल, झंडा फहराने के बाद घर लौट रहे थे

झारखंड के लातेहार जिले में रविवार को एक सड़क हादसे में 12 स्कूली बच्चे घायल हो गए. यह घटना हिरहंज थाना क्षेत्र के चिरु मगरांधा गांव के पास हुई, जब बच्चे स्कूल में झंडा फहराने के बाद घर लौट रहे थे.

Advertisement
यह AI से बनाई गई तस्वीर है. इसका इस्तेमाल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है. यह AI से बनाई गई तस्वीर है. इसका इस्तेमाल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है.

aajtak.in

  • लातेहार,
  • 26 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 7:00 PM IST

झारखंड के लातेहार जिले में रविवार को एक सड़क हादसे में 12 स्कूली बच्चे घायल हो गए. यह घटना हिरहंज थाना क्षेत्र के चिरु मगरांधा गांव के पास हुई, जब बच्चे स्कूल में झंडा फहराने के बाद घर लौट रहे थे. बताया जा रहा है कि बच्चों से भरा ऑटो रिक्शा सामने से आ रही पिकअप वैन से टकरा गया. इस हादसे में ऑटो चालक को भी गंभीर चोटें आईं.

Advertisement

हिरहंज थाने के प्रभारी कृष्ण पाल ने कहा, 'पिकअप वैन ने विपरीत दिशा से आकर ऑटो को टक्कर मारी.'

घायलों को तुरंत बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टर प्रकाश बड़ााइक और सुरेंद्र कुमार ने इलाज किया. पुलिस के अनुसार, घायलों में से 10 बच्चों को बेहतर इलाज के लिए रांची के रिम्स (RIMS) रेफर किया गया है. इनमें से चार बच्चों की हालत गंभीर बताई जा रही है.

हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई. पुलिस ने पिकअप वैन और चालक की तलाश शुरू कर दी है. इस दर्दनाक हादसे ने क्षेत्र में गहरा शोक और चिंता का माहौल बना दिया है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement