जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने राज्यसभा चुनाव में मिली हार पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने सहयोगियों पर धोखा देने का आरोप लगाते हुए कहा, 'ये लोग हमारे साथ रह के हमारी मीटिंग में शामिल होके हमारा खाना खाने के बाद बीजेपी के साथ घुल मिल गए.' उमर ने अफ़सोस जताते हुए कहा कि आखिरी समय पर कुछ लोगों ने उन्हें धोखा दिया, जिनके नाम अब लगभग सभी जानते हैं.