इस खास ग्राउंड रिपोर्ट में देश के सबसे ठंडे हिस्सों द्रास और लद्दाख के युद्ध क्षेत्र का नजारा दिखाया गया है. यहां तापमान माइनस 20 से माइनस 59 डिग्री सेल्सियस तक गिर जाता है. बावजूद इसके भारतीय सैनिक पूरी मुस्तैदी से सीमाओं की सुरक्षा कर रहे हैं. बर्फ की चादरों और ऑक्सीजन की कमी के बीच हमारे जवान न केवल प्रकृति की कठिनाइयों का सामना कर रहे हैं, बल्कि हमेशा दुश्मनों की हरकतों पर पैनी नजर रखते हैं.