एशिया का सबसे बड़ा ट्यूलिप गार्डन रविवार को आम लोगों के साथ-साथ पर्यटकों के लिए खोल दिया गया. श्रीनगर का प्रसिद्ध ट्यूलिप गार्डन में इस बार 16 लाख ट्यूलिप के फूल लगाए गए और यह 68 अलग-अलग किस्मों के फूल हैं. श्रीनगर में यह ट्यूलिप गार्डन देश-विदेश के पर्यटकों में काफी लोकप्रिय है. इस बार यह तादाद 5 लाख तक पहुंचने की आशंका जताई जा रही है.