जम्मू कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद पर्यटन को पटरी पर लाने के प्रयास हो रहे हैं. फारूक अब्दुल्ला ने लोगों से कश्मीर आने की अपील करते हुए कहा, "वापस आइए हम आपका इंतजार कर रहे हैं." मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने आतंकी हमले में मारे गए 26 लोगों के लिए पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा एक स्मारक बनाने के निर्णय की घोषणा की है और सुरक्षा का भरोसा दिलाने के लिए कैबिनेट बैठकें आयोजित की जा रही हैं.