श्रीनगर के जेवन में कल शाम जम्मू-कश्मीर पुलिस की बस पर आंतकियों ने घात लगाकर हमला किया, जिसमें तीन जवान शहीद हो गए, और 11 गंभीर रूप से घायल है. आतंकी हमले के बाद घटनास्थल की तस्वीर काफी भयावह है. आंतकियों ने बस को रोकने के लिए टायर को निशाना बनाया और जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी. आतंकवादियों ने ताबड़तोड़ गोलीबारी करके बस को छलनी कर दिया. बस पर जगह जगह आतंकवादियों के गोलियों के निशान हैं. बस के अंदर जवान के जूते भी गिरे हुए हैं. इस हमले को साल 2019 में हुए पुलवामा हमले के बाद सबसे बड़ा आतंकी हमला बताया जा रहा है. देखें वीडियो.
In Jevan, Srinagar three jawans were martyred in a terrorist attack on a Jammu & Kashmir Police bus. The condition of the spot after the incident quite frightening. Terrorists targeted the tire to stop the bus and kept firing on the soldiers and sieved the bus. Watch.