मेहराज मलिक पर पीएसए लगाए जाने के बाद से राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज है. इस बीच पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती ने बताया कि मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला द्वारा मेहराज के पिता से मिलकर कानूनी मदद की पेशकश की गई है, जिस पर सवाल उठ रहे हैं. उन्होंने कहा है कि अगर कानूनी मदद देनी है तो उन हजारों कैदियों को दी जाए जिनके परिवार के पास वकील करने की शक्ति नहीं है और जो जम्मू-कश्मीर के अंदर या बाहर की जेलों में बंद हैं.