कठुआ में बादल फटने से भारी तबाही हुई है. पहाड़ों पर कुदरत का क्रोध बरस रहा है, जिससे लोगों की जिंदगी खतरे में है. चटकती चट्टानें और धराते पहाड़ लोगों में खौफ भर रहे हैं. बादल फटने से कठुआ में दहशत का माहौल है. अब तक सात लोगों की जान जा चुकी है और कई घायल हैं.