जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है. कल रात से जारी मुठभेड़ में अब तक तीन आतंकियों को ढेर किया गया है. सुबह एक आतंकी के मारे जाने की खबर आई थी, जिसके बाद सर्च ऑपरेशन जारी रहा और दो और आतंकियों को मार गिराया गया. सुरक्षाबलों को आतंकियों के छिपे होने की पुख्ता जानकारी मिली थी, जिसके बाद संयुक्त तलाशी अभियान शुरू किया गया.