करगिल युद्ध की शुरुआत 3 मई 1999 को हुई थी, जब पाकिस्तान ने कारगिल की ऊंची पाड़ियों पर 5 हजार से ज्यादा सौनिकों के साथ घुसपैठ कर कब्जा जमा लिया था. करगिल के जिस इलाके में सबसे ज्यादा युद्ध हुआ वह था मशको. आज कैसे हैं यहां के हालात. देखें.