जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा (LoC) पर भारतीय सेना ने एक बड़ा ऑपरेशन चलाते हुए घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया है. इस कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया है. रिपोर्ट के अनुसार, 'कुछ और आतंकियों के फिलहाल छुपे होने की आशंका जताई जा रही है' और इसी वजह से इलाके में बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान अब भी जारी है.