जम्मू-कश्मीर के गुरेज इलाके में घुसपैठ की एक बड़ी कोशिश को सुरक्षा एजेंसियों ने नाकाम कर दिया है. सुरक्षा बलों ने इस दौरान दो आतंकियों को मार गिराया. ये आतंकी लाइन ऑफ कंट्रोल के पास घुसपैठ करने की फिराक में थे. मुख्य एजेंसियों के इनपुट के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने इस कोशिश को नाकामयाब किया. वहीं, जम्मू कश्मीर के त्राल में एक संदिग्ध आतंकवादी को गिरफ्तार किया गया है.