जम्मू कश्मीर के रामबन जिले में भारी बारिश के कारण भीषण भूस्खलन हुआ है. इस भूस्खलन ने सालों में बने घरों और गाड़ियों को मलबे में दबा दिया, जिससे भारी तबाही हुई है. प्रभावित इलाकों में सड़कें पूरी तरह बंद हैं, मलबा हटाने का काम जारी है और स्कूल-कॉलेज बंद रखने का आदेश दिया गया है. रामबन के अलावा किश्तवाड़ और डोडा जिले भी भारी बारिश से प्रभावित हुए हैं.