हमारे देश में राजनीतिक प्रोपागंडा विफल होने पर झूठ फैलाने का काम होता है. आज जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटे छह साल हो गए हैं. इन छह वर्षों में जम्मू कश्मीर ने आतंक और पत्थरबाजी से दूरी बनाई है और शांति व विकास का रास्ता अपनाया है. कुछ नेता 'ब्लैक डे' के नाम पर मातम मनाते हुए दिखाई दिए हैं. कांग्रेस और जम्मू कश्मीर की कुछ क्षेत्रीय पार्टियां अनुच्छेद 370 हटाने को लेकर मातम मना रही हैं.