जम्मू-कश्मीर के सोपोर इलाके में इस समय आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ चल रही है. सुरक्षाबलों को जानकारी मिली थी कि 2-3 आतंकी पानीपोरा इलाके में छिपे हुए हैं, जिसके बाद उन्होंने संयुक्त ऑपरेशन की शुरुआत की. इस मुठभेड़ की स्थिति काफी गंभीर है और स्थानीय लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है. सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है ताकि आतंकवादी बचकर निकल न सकें. इस ऑपरेशन के दौरान कुछ और जानकारी सामने आ सकती है, जिससे स्थिति और भी स्पष्ट हो जाएगी.