एक टीवी बहस में हाल की एक घटना की तुलना पहलगाम आतंकी घटना से की गई. एक वक्ता ने कहा कि इस घटना में शामिल लोग 'आंतरिक आतंकवादी' और 'घर के भेदी' हैं, जो देश में नफरत फैला रहे हैं और हिंदू-मुसलमान के बीच दूरियां पैदा कर रहे हैं.