जम्मू-कश्मीर के बांदीपुरा जिले में सेना का एक ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गया. सदर कूट फाइन इलाके में हुए इस हादसे में ट्रक खाई में जा गिरा. हाल ही में हुई भारी बर्फबारी के कारण ड्राइवर ने वाहन का नियंत्रण खो दिया. इस हादसे में सात सैनिक घायल हो गए, जिनमें से दो की स्थिति गंभीर बताई जा रही है. सभी घायलों को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. स्थानीय प्रशासन और सुरक्षा बलों द्वारा बचाव कार्य जारी है.